बेटे के जन्मदिन पर निभाया पर्यावरणीय दायित्व, करई में बांटे 251 पौधे

हिंडौन (राजस्थान)। करई गांव निवासी पर्यावरण प्रेमी पुष्पेन्द्र गारूवाल ने अपने बेटे जय गारूवाल के तीसरे जन्मदिन को यादगार बनाते हुए गांव में 251 पौधों का नि:शुल्क वितरण किया। इनमें छायादार और फलदार पेड़ शामिल थे। उनका उद्देश्य सिर्फ पौधे लगाना नहीं, बल्कि ग्रामीणों को प्रकृति के प्रति जागरूक करना भी था।
पुष्पेन्द्र लंबे समय से करौली जिले में वृक्षारोपण अभियान चला रहे हैं। वे सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण कर लोगों को हरियाली से जोड़ रहे हैं। इसी योगदान के लिए हाल ही में जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने रक्तदान भी किया और लोगों से पर्यावरण बचाने की अपील की। कार्यक्रम में रामकेश गर्ववाल, भाग्य सिंह मौर्य, हेमन्त कुमार, सूरज, लवकुश, अभिषेक, शेखर व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






