विश्व युवा कौशल दिवस पर "मेरा युवा भारत" करौली द्वारा आयोजित प्रेरक कार्यशाला
विश्व युवा कौशल दिवस पर करौली के वीणा मेमोरियल पीजी कॉलेज में 'मेरा युवा भारत' द्वारा कार्यशाला का आयोजन, जिसमें युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार और डिजिटल पोर्टल्स की जानकारी दी गई।

करौली, 15 जुलाई। विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में आज करौली स्थित वीणा मेमोरियल पीजी कॉलेज में "मेरा युवा भारत" (डल ठींतंज) की करौली इकाई द्वारा एक जागरूकता एवं कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 70 युवाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
मुख्य वक्ता के रूप में राजस्थान स्किल एंड लाइवलीहुड्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (RSLDC) के जिला समन्वयक श्री अभिषेक कुमार शर्मा ने उपस्थित युवाओं को आरएसएलडीसी द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये योजनाएं युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने में सहायक हैं और इनका लाभ बिना किसी शुल्क के लिया जा सकता है। उन्होंने लाइव प्रेजेंटेशन के माध्यम से इन योजनाओं की प्रक्रिया और लाभार्थिता को विस्तार से समझाया।
इस आयोजन के संयोजक जिला युवा अधिकारी शरद त्रिपाठी रहे। उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) की गतिविधियों और कौशल विकास के प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह संस्थान युवाओं को स्वरोजगार के लिए आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करता है जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।
कार्यक्रम में कार्यालय सहायक श्री नेहरू लाल बैरवा ने "डल ठींतंज" पोर्टल की कार्यप्रणाली, उपलब्ध सेवाएं, स्वयंसेवक पंजीयन प्रक्रिया एवं "माय भारत" पोर्टल पर संचालित "अनुभव से सीखे" कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे इन डिजिटल प्लेटफार्म्स के माध्यम से नियमित गतिविधियों में भाग लेकर अपने कौशल का विकास करें।
कार्यक्रम का संचालन एवं समापन वीणा मेमोरियल पीजी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. केशव प्रसाद यादव द्वारा किया गया। उन्होंने सभी उपस्थित अतिथियों, आयोजकों, प्रतिभागियों और कॉलेज प्रशासन का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षकों में प्रोफेसर उजमा प्रवीण, प्रो. भूपेंद्र पाल, प्रो. सुरेश चंद, प्रो. उमेश किशोर, प्रो. महेश शर्मा सहित कई अन्य विशिष्ट अतिथि एवं स्वयंसेवक मनीष शर्मा उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






