जिला कलक्टर ने गुरु गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक विकास योजना के अंतर्गत ली बानसूर ब्लॉक की बैठक

कोटपूतली-बहरोड़ । आयोजना विभाग राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के चयनित अल्प विकसित 41 ब्लॉकों के तीव्र सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए 'गुरु गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक विकास योजना' प्रारम्भ की गई है, जिसमें नीति आयोग के फ्रेमवर्क के आधार पर जिले से बानसूर ब्लॉक का चयन किया गया है, जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी की अध्यक्षता में योजना के क्रियान्वयन एवं परिवीक्षण हेतु जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई ।
जिला कलक्टर ने गुरु गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक विकास योजना के तहत निर्धारित संकेतकों में प्रदर्शन के आधार पर बानसूर ब्लॉक में चिकित्सा, पेयजल, शिक्षा, पंचायत समिति सहित विभिन्न विभागों कि योजनाओं और कार्यों के संबंध में ब्लॉक विकास रणनीति पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की योजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की और जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए अपनाई जाने वाली कार्ययोजना से अवगत कराया।
जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से योजना के लक्ष्यों की पूर्ति की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में संवेदनशीलता से कार्य करें तथा जिन बिंदुओं पर अपेक्षित प्रगति की आवश्यकता है, वहां त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और अन्य कार्मिकों को विभिन्न विभागीय पोर्टलों पर सही समय पर और सटीक जानकारी अपडेट करने हेतु तकनीकी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए जिससे पोर्टल्स पर रिपोर्टिंग की गुणवत्ता और विश्वसनीयता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने सीएसआर के माध्यम से आवश्यक स्थानों पर कार्य करवाने को कहा.
उन्होंने पशुपालन विभाग को वैक्सीनेशन से संबंधित निर्देश देते हुए कहा कि पशुपालन अधिकारी नियमित रूप से पशुधन केंद्रों का निरीक्षण करें। बैठक में पेयजल, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा पर भी विशेष चर्चा हुई। जिला कलक्टर ने कहा कि आधारभूत आवश्यकताओं की उपलब्धता सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति के आधार पर ब्लॉक में अंतराल और प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान कर अन-टाईड फंड के उपयोग हेतु प्रस्तावों का अनुमोदन एवं स्वीकृत कार्यों के कार्यान्वयन की निगरानी करें । जिला कलेक्टर ने कहा कि ब्लॉक विकास रणनीति शक्तियों, कमजोरियों, अवसरों और खतरों के विश्लेषण पर आधारित होगी.
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण, एसडीएम बानसूर अनुराग हरित, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी बाबूलाल बैरवा सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






