‘लाल परी’ बनीं राशा थडानी, हॉट लुक से इंटरनेट पर मचाया तहलका

राशा थडानी ने रेड नेट टॉप में ग्लैमरस फोटोशूट से इंटरनेट पर आग लगा दी। फैंस उनकी कातिल अदाओं और भीगे बालों पर फिदा हैं। देखें वायरल लुक और जानें बॉलीवुड डेब्यू से जुड़ी डिटेल्स।

Jul 5, 2025 - 16:35
 0
‘लाल परी’ बनीं राशा थडानी, हॉट लुक से इंटरनेट पर मचाया तहलका
Rasha Thadani / Instagram

Rasha Thadani । बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली न्यूकमर एक्ट्रेस राशा थडानी एक बार फिर अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर की गई उनकी लेटेस्ट तस्वीरों ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। लाल जालीदार टॉप में सिजलिंग अंदाज में पोज देती राशा को देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं।

जलवा बिखेरता ग्लैमरस लुक

इन वायरल तस्वीरों में राशा ने रेड नेट टॉप पहनकर कैमरे के सामने बेहद हॉट पोज दिए हैं। भीगे बालों, रेड लिपस्टिक और उनकी कातिलाना निगाहों ने उनके लुक को और भी अट्रैक्टिव बना दिया है। राशा का गॉर्जियस अंदाज देखकर फैंस तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

( Rasha Thadani Photo )

फैंस हुए फिदा, कमेंट सेक्शन में बयां किया प्यार

राशा की इन तस्वीरों पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं। किसी ने उन्हें "लाल परी" कहा तो किसी ने "क्वीन ऑफ हॉटनेस"। खासतौर पर उनके चेहरे पर गिरती जुल्फों और मासूम मुस्कान ने फैंस का दिल चुरा लिया है।

( Rasha Thadani Queen of hotness )

 'आजाद' से किया बॉलीवुड डेब्यू

आपको बता दें कि राशा थडानी ने अजय देवगन की फिल्म ‘आजाद’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन राशा की एक्टिंग और उनकी ऑनस्क्रीन प्रेज़ेंस को दर्शकों और क्रिटिक्स से खूब सराहना मिली।

( Rasha Thadani )

डांस मूव्स से भी जीता दिल

फिल्म में राशा के डांस मूव्स ने भी लोगों को खासा इम्प्रेस किया। सोशल मीडिया पर उनके डांस क्लिप्स वायरल होते रहे हैं, जिससे उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )