भरतपुर जिला जाटव महासभा ने डॉ अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

Jul 15, 2023 - 11:03
Jul 20, 2023 - 12:23
 0
भरतपुर जिला जाटव महासभा ने डॉ अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

भरतपुर: जिला जाटव महासभा ( समिति ) द्वारा बाबा सहाब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी का 66 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबसाहब की प्रतिमा पर माल्याअर्पण किया गया भरतपुर जिला जाटव महासभा समिति के जिलाध्यक्ष मुकेश पार्षद तथा समस्त कार्यकारिणी द्वारा सोगरिया मौहल्ला में किया गया । वक्ताओं ने बाबा साहब के द्वारा किए गए सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, कार्यों एवं उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया महासभा के महासचिव - बलराम मांदोरिया ने बताया कि उपस्थित सभी महिला और पुरुषो ने बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के लिए 2 मिनिट का मौन रह कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।

कार्यक्रम में दीन दयाल पूर्व पार्षद सेवर , मुकेश 550 भवर सागर , विजय सिंह भास्कर , रमेश,, डॉ ० निरंजन जधीना , मोहन सिंह , दिनेश सोगरवाल, श्यामबाबू रिटा एएसआई हेमन्त , हरीश मंत्री राजन सिंह , ओम प्रकाश केरो , भगवान सिंह रिटा प्रिंसीपल , नरेश कुमार सेवर , विभूति राम अंबेश,वेद प्रकाश, जयलाल वर्मा , लालाराम नेता , अमर सिंह , गजेन्द्र सिंह , धीरज चिकसाना , सतीश पिल्लई , विजय सिंह भारतीय पार्षद , राजूवर्मा , रमा हजारी सिंह , रोशन देई , सीमा , भग‌वान सिंह, शिवचरन लाल मधुकर, इत्याडि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Pintu Sonwal Pintu Sonwal A News Report Writer At Mission Ki Awaaz.