RRB Railway NTPC Recruitment 2025: रेलवे में 8868 पदों पर बड़ी भर्ती, जानें योग्यता, आवेदन तिथि

RRB NTPC Recruitment 2025: रेलवे में 8868 पदों पर भर्ती निकली है। ग्रेजुएट और 12वीं पास उम्मीदवार 21 अक्टूबर से आवेदन कर सकते हैं। पूरी जानकारी पढ़ें।

Nov 10, 2025 - 07:24
Nov 10, 2025 - 07:25
 0
RRB Railway NTPC Recruitment 2025: रेलवे में 8868 पदों पर बड़ी भर्ती, जानें योग्यता, आवेदन तिथि
RRB Railway NTPC Recruitment 2025

RRB Railway NTPC Recruitment 2025 : रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC (Non-Technical Popular Categories) Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार कुल 8868 पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिनमें Graduate Level के 5810 पद और Undergraduate Level के 3058 पद शामिल हैं।

आवेदन की तिथि  ( RRB NTPC 2025 Last Date ) 

  • Graduate पदों के लिए: 21 अक्टूबर से 20 नवंबर 2025 तक
  • Undergraduate पदों के लिए: 28 अक्टूबर से 27 नवंबर 2025 तक
  • आधिकारिक वेबसाइट : https://indianrailways.gov.in/

पदों का विवरण ( RRB Railway Total Vacancy Detail 2025 )

कुल पद: 8868

  1.   Graduate Level: 5810
  2.   Undergraduate Level: 3058

शैक्षणिक योग्यता ( RRB Railway 2025  Qualification) : 

  • Graduate Posts: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) होना आवश्यक है।
  • Undergraduate Posts: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (10+2) पास होना चाहिए।

इसके साथ ही उम्मीदवार के पास कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान और टाइपिंग स्किल होना जरूरी है।

आयु सीमा ( RRB Railway NTPC 2025 Age Limit) (1 जनवरी 2026 के अनुसार)

  1. Graduate Posts: 18 से 33 वर्ष
  2. Undergraduate Posts: 18 से 30 वर्ष

आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/ESM/PWD) को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया ( RRB Railway NTPC Recruitment 2025 Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के माध्यम से किया जाएगा –

  1. CBT-I (प्रारंभिक परीक्षा)
  2. CBT-II (मुख्य परीक्षा)
  3. CBAT (कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा) – कुछ पदों के लिए
  4. Typing Skill Test – जहां आवश्यक हो
  5. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  6. चिकित्सीय परीक्षण (Medical Test)

परीक्षा पैटर्न RRB Railway NTPC 2025 Exam Pattern ) 

  • CBT-I: 100 प्रश्न, कुल 100 अंक
  • CBT-II: विषयवार प्रश्न ग्रेजुएशन स्तर के होंगे
  • निगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाएंगे

आवेदन शुल्क ( RRB Railway NTPC 2205 Application Fee)

  • सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस -  ₹500 
  • एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / ईएसएम / महिला -  ₹250 
  • भुगतान का माध्यम: डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआई 

आवेदन प्रक्रिया (How to Apply RRB NTPC Railway 2025 )

1. अपने क्षेत्र के संबंधित RRB Zone की वेबसाइट पर जाएं।

2. “Recruitment / NTPC 2025” सेक्शन पर क्लिक करें।

3. आधिकारिक नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ें।

4. “Apply Online” पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें।

5. आवश्यक जानकारी भरें और मांगे गए दस्तावेज़ अपलोड करें।

6. आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट करें।

7. आवेदन की प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें ।

परीक्षा तिथि RRB Railway NTPC 2025 Exam Date: 

RRB NTPC 2025 की परीक्षा तिथि जल्द ही जारी की जाएगी।

रेलवे में करियर बनाने का यह शानदार अवसर है। योग्य उम्मीदवार समय पर आवेदन करें और परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट (https://indianrailways.gov.in/) पर विजिट करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Jitendra Meena is a senior journalist and writer, he is also the Editor of Mission Ki Awaaz, Jitendra Meena was born on 07 August 1999 in village Gurdeh, located near tehsil Mandrayal of Karauli district of Rajasthan ( India ). Contact Email : Jitendra@MissionKiAwaaz.in