Viral Video : गरीब की कमाई पर चला सरकार का बुलडोजर, एक ठेले को किया क्षतिग्रस्त

Jan 12, 2024 - 08:32
Jan 12, 2024 - 08:34
 0
Viral Video : गरीब की कमाई पर चला सरकार का बुलडोजर, एक ठेले को किया क्षतिग्रस्त
फोटो: Viral Video Screen Shot गरीब की कमाई पर चला सरकार का बुलडोजर, एक ठेले को किया क्षतिग्रस्त

जबलपुर (मध्यप्रदेश ) : यह Viral Video मध्यप्रदेश के जबलपुर का है जिसमें बुलडोजर ठेले को कुचलते हुए दिखाई दे रहा है। इस ठेले से एक परिवार अपना जीवन यापन कर रहा था लेकिन इस बुलडोजर ने एक झटके में उससे जीवन यापन का साधन छीन लिया ।

दुकानदार चिल्लाता रहा, हाथ जोड़ता रहा लेकिन नगर निगम ने एक नहीं सुनी, अतिक्रमण हटाने के नाम पर किसी गरीब का ठेला तोड़ना कहां तक सही? कोतवाली थाने के ठीक सामने अमन साहू, अंकित साहू और अभिराज साहू एक समोसे का ठेला चलाते थे, 10 के 4 समोसे देते थे यही उनकी रोज़ी रोटी थी इसे भी तोड़ दिया !

अतिक्रमण हटाना था तो ठेले को ज़ब्त कर लेते, इन्हें कहीं और ठेला लगाने का निर्देश दे देते, सरेआम-खुलेआम ठेले को बीच सड़क तोड़ना कौनसा न्याय है?

ठेले वालों की शिकायत रहती है कि नगर निगम वाले ठेले लगाने के लिए जगह देते नहीं तो फिर ठेला कहाँ लगाएं ! सरकार का गरीब पर बल प्रयोग उचित तो नही ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz