मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर जेट विमान दुर्घटना से बाल-बाल बचा, चार यात्री और दो पायलट सुरक्षित
मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर प्राइवेट जेट दुर्घटना से बाल-बाल बचा। गुरुवार को उड़ान भरते वक्त विमान अनियंत्रित हुआ, लेकिन सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे। घटना के बाद प्रशासन ने घटनास्थल का दौरा किया।
फर्रुखाबाद। मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर गुरुवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। जब एक प्राइवेट जेट विमान रनवे पर उड़ान भरने के लिए दौड़ा, तो वह अचानक अनियंत्रित होकर हवाई पट्टी की बाउंड्रीवाल के पास जाकर रुक गया। इस घटनाक्रम में सवार चार यात्री और दो पायलट बाल-बाल बच गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। बताया गया कि यह जेट विमान औद्योगिक क्षेत्र खिमसेपुर में स्थित एक बियर फैक्ट्री के निर्माण के सिलसिले में आई टीम द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा था।
वुडपैकर ग्रीन एग्री न्यूट्रीपैड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर और उनकी टीम जेट सर्विस एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के सात सीटर विमान में सवार थे। उनके अलावा विमान में कोई और यात्री नहीं था।
हालांकि, इस घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, लेकिन यह दुर्घटना हवाई सुरक्षा और विमानन के मामले में एक चेतावनी बनकर सामने आई है।
What's Your Reaction?