भारत का ऑपरेशन सिंदूर सफल, भारत ने पहलगाम हमले का बदला लिया

Opration Sindoor : जब पूरा देश नींद में था तब भारतीय सेना ने संयुक्त कार्रवाई में पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी कैंपों को धवस्त कर दिया। इन आतंकी अड्डों में छिपे 90 आतंकी ढेर होने की खबर है हालांकि ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है ।

May 7, 2025 - 09:39
May 7, 2025 - 10:04
 0
भारत का ऑपरेशन सिंदूर सफल, भारत ने पहलगाम हमले का बदला लिया
Photo : Opration Sindoor

India Pakistan News : जब पूरा देश नींद में था तब भारतीय सेना ने संयुक्त कार्रवाई में पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी कैंपों को धवस्त कर दिया। पीएम मोदी ने पहलगाम हमले के बाद सेना को कार्रवाई के लिए खुली छूट दी थी। भारत की सेना ने 6-7 मई की रात को जब पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमले किए तो बहुत सारे लोग नींद में थे। लेकिन सुबह उठते ही उन्हें जब मीडिया के जरिए भारत की स्ट्राइक के बारे में पता चला तो उन्होंने इसका दिल खोलकर स्वागत किया। भारतीय सेना के इस ऑपरेशन पर पूरी रात पीएम नरेंद्र मोदी नजर बनाए रखे। पीएम मोदी रात में जागते रहे ।

भारतीय सेना ने भारत में आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित करने में उनकी भूमिका के लिए जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के शीर्ष नेतृत्व को निशाना बनाने के इरादे से हमलों के लिए जगहों को चुना था । ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने कहा है कि नौ ठिकानों पर हवाई हमले किए गए हैं। इनमें से चार पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हैं। 

  1. मरकज़ सुभान अल्लाह, बहावलपुर - जैश
  2. मरकज़ तैयबा, मुरीदके - लश्कर
  3. सरजल, तेहरा कलां - जेईएम
  4. महमूना जोया, सियालकोट - एचएम
  5. मरकज़ अहले हदीस, बरनाला - लश्कर
  6. मरकज़ अब्बास, कोटली - जैश
  7. मस्कर राहील शाहिद, कोटली - एचएम
  8. शावई नाला कैंप, मुजफ्फराबाद - लश्कर
  9. सैयदना बिलाल कैंप, मुजफ्फराबाद - जेईएम

इन आतंकी अड्डों में छिपे 90 आतंकी ढेर होने की खबर है हालांकि ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है । पाकिस्तान मीडिया में आ रही खबरों में वहां के लोगों ने ही स्वीकार किया कि मिसाइल स्ट्राइक में मसूद अजहर का मदरसा तबाह हो चुका है।

भारत द्वारा इस एयरस्ट्राइक के बाद रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' का मकसद सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था। इस हमले से पड़ोसी देश से झगड़े के मकसद से नहीं है।

आदिल के पिता ने सरकार को कहा धन्यवाद - 

पहलगाम आतंकी हमले में पर्यटकों को बचाने की कोशिश करते हुए स्थानीय निवासी सैयद आदिल हुसैन शाह की मौत हो गई थी. वे जम्म कश्मीर के रहने वाले थे. उनके पिता हैदर शाह ने कहा, "आज जो 26 मारे गए लोगों का बदला लिया गया उससे हम खुश हैं. हम सरकार का धन्यवाद करते हैं, फौज और सरकार ने बदला लिया ।

ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ?

एआईएमआईएम चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं. पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो. पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए. जय हिन्द.''

ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल गांधी बोले- 'सेना पर गर्व है'

पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ''हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. जय हिंद.'

सरकार के साथ खड़ी है कांग्रेस पार्टी - पवन खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ऑपरेशन सिंदुर पर कहा, "हमें हमारी सेना पर बहुत गर्व है. भारत के किसी नागरिक की तरफ या भारत पर कोई आंख उठाकर देखे और कोई आतंकवादी गतिविधि करने की कोशिश करे, तो उसका यही अंजाम होगा, आज हमारी सेना ने यह फिर से साबित करके दिखाया है. कांग्रेस पार्टी ने खुलकर कहा है कि हम सरकार के साथ खड़े हैं.।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा भारत माता की जय - 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए 'भारत माता की जय' कहा है। रक्षा मंत्री ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, 'भारत माता की जय।'

योगी आदित्यनाथ ने लिखा जय हिंद - 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय सेना की सराहना की। एक्स पर पोस्ट में उन्होंने लिखा, जय हिंद! जय हिंद की सेना।

भारत के सर्जिकल स्ट्राइक पर इजराइल का समर्थन -

भारत में इजराइल के राजदूत रियुवेन अजार ने सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा कि इजराइल भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है। आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि निर्दोषों के खिलाफ उनके जघन्य अपराधों से बचने के लिए उनके पास छिपने की कोई जगह नहीं है ।

भारत की स्ट्राइक पर अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो का बयान - 

भारत के स्ट्राइक के खिलाफ किसी भी तरह के एक्शन की ना सोचे पाकिस्तान, भारत से युद्ध की हिमाकत ना करें पाकिस्तान, भारत को आतंकियों के खिलाफ कार्यवाही का अधिकार था ।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने एक्स पोस्ट लिखा - पहलगाम पर भारत का पैग़ाम - छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा भारत की आत्मा पर हमला करने वालो को कड़ी सज़ा मिलेगी। भारत आतंकवाद को उसकी जड़ से उखाड़ फेकने में सक्षम भी है और संकल्प बद्ध भी है। मिटा देंगे आतंकवाद का नासूर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz