ट्विटर यानि एक्स ( X ) से पैसा कैसे कमाया जाता है और महीने में कितना मिलता है

अगर आपकी महीने की 15 मिलियन रीच है तो आप 5 हज़ार से 15 हज़ार रुपए महीने तक कमा सकते हो। पैसा रीच से नहीं बल्कि कमेंट्स में दिखाए गए ads से मिलता है। आप कम रीच के साथ भी अच्छा पैसा कमा सकते हो।

Sep 3, 2023 - 00:45
 0
ट्विटर यानि एक्स ( X ) से पैसा कैसे कमाया जाता है और महीने में कितना मिलता है

आज इस खबर में ट्विटर की कमाई के सारे डाउट्स क्लियर करने वाले है । भारत में ट्विटर यानी एक्स ( X) कमाई को लेकर लोगों में बहुत डाउट्स हैं। इस डाउट्स को लेकर हमने एक खबर तैयार की है ।

आपको ट्विटर पैसा तब से देना शुरू करता है जब से आपने ब्लू टिक लिया है। अगर आप आज ब्लू टिक लोगे तो उसमें जो भी पैसा आएगा उसमें डेट तो फरवरी से लिखा होगा मगर आपके डॉलर बनना आज से ही शुरू होंगे। 

अगर आपकी महीने की 15 मिलियन रीच है तो आप 5 हज़ार से 15 हज़ार रुपए महीने तक कमा सकते हो। पैसा रीच से नहीं बल्कि कमेंट्स में दिखाए गए ads से मिलता है। आप कम रीच के साथ भी अच्छा पैसा कमा सकते हो। हालांकि आप ये सोचकर ट्विटर ( X) पर शामिल ना हो की आप यहां से करोड़ों कमा सकते है ऐसा अभी तो संभव नहीं है और आने वाले समय के बारे में कुछ कहां नही जा सकता ।

ग्रो करने का हर जगह चांस होता है, अगर आप ट्विटर पर काम करते हो तो हो सकता है बहुत पैसा कमाओ और ट्विटर में अभी ज़्यादा संभावनाएं भी हैं क्योंकि आगे इसपर विडियोज भी मोनेटाइज होने की पूरी संभावनाएं हैं। 

यूट्यूब पर कंटेंट क्रिएट करने में बहुत टाइम लगता है मगर यहां आपको दो मिनट सोचकर कोई पोस्ट ही करनी है, अगर मेहनत के हिसाब से देखें तो एक बार प्लेटफार्म एस्टेबिश करने के बाद आप बैठकर पैसे कमाओगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz