सालों ने किया जीजा का अपहरण, अपहृत सरकारी व्याख्याता को बदमाशों के चंगुल से कराया सकुशल मुक्त
करौली से बडी खबर। सालों ने किया जीजा का अपहरण, SP बृजेश ज्योति उपाध्याय को मिली बडी सफलता, व्याख्याता मनोज मीना टोकसी गंगापुरसिटी निवासी धौलपुर जिले के लालपुर रा.उ.मा. स्कूल में है कार्यरत, शुक्रवार सुबह स्कूल जाने के लिए मोटरबाईक से धौलपुर से हुआ था रवाना
करौली / धौलपुर । करौली धौलपुर से एक ऐसा अजीबों गरीब मामला सामने आया है जिसमे सालों ने अपने ही जीजा का अपहरण कर लिया और दूर जंगलों में गए । उनका जीजा ( मनोज मीना ) सरकारी व्याख्याता है जो धौलपुर जिले के लालपुर रा.उ.मा. स्कूल में कार्यरत है । व्याख्याता मनोज मीना गांव टोकसी गंगापुरसिटी का निवासी है ।
मनोज शुक्रवार सुबह स्कूल जाने के लिए मोटरबाईक से धौलपुर से रवाना हुआ था तभी फिल्मी स्टाइल मे व्याख्याता का बदमाश सालों ने अपहरण कर लिया । जाटोली इलाके के पास से जबरदस्ती गाड़ी में डालकर सुनसान जगह पर ले गए । जिसके बाद व्याख्याता के मामा श्रीराम मीना से फ़ोन कर फिरौती मांगी गई । मामा ने भांजे की अपहरण की सुचना दी धौलपुर पुलिस अधीक्षक को दी ।
जिसके बाद करौली SP ने बिना देर किए DST टीम को बदमाशों को दबोचने के निर्देश दिए । DST टीम ने लखरूकी, कैलादेवी के जंगलों में बदमाशों का करीब 5 किलोमीटर तक किया पीछा किया और चारों तरफ से घेरा डालते हुए व्याख्याता को सकुशल आजाद करवाया । पुलिस ने मौके से दो बदमाशों को दस्तयाब किया, करौली पुलिस ने दोनो बदमाशों को धौलपुर पुलिस के हवाले कर दिया ।
What's Your Reaction?