IPL 2025 : कल से IPL शुरू, ऐसे देख सकेंगे FREE में IPL 2025 लाइव

आईपीएल 2025 का आगाज गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होने वाले मुकाबले से होगी। यह मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेंस स्टेडियम पर खेला जाएगा ।

Mar 21, 2025 - 16:22
 0
IPL 2025 : कल से IPL शुरू, ऐसे देख सकेंगे FREE में IPL 2025 लाइव
PHOTO - IPL 2025

IPL 2025 : 22 मार्च (शनिवार) को आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी है और इसी के साथ पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( Kolkata Knight Riders Vs Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा । आईपीएल 2025 ( IPL 2025 ) का पहला मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में खेला जाएगा लेकिन इस बार फैंस आईपीएल मैच फ्री (IPL Match Free) नहीं देख पाएंगे । आपको बता दें कि आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग इस बार एक्सक्लूसिव तौर पर JioHotstar होगी। जियो के कुछ ऐसे रिचार्ज प्लान हैं जिनमें JioHotstar का फ्री एक्सेस मिलता है । आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देखा जा सकेगा ।

आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह कब शुरू होगा ?

आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह 22 मार्च शनिवार को भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे से शुरू होगा।

कैसे मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन ? 

यदि आप जियो के यूजर हैं और ₹299 या उससे अधिक का रिचार्ज कराते हैं, तो आपको Jio Hotstar का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिल जाएगा, जिससे आप पूरे सीजन का लुत्फ बिना किसी अतिरिक्त खर्च के उठा सकते हैं। 

यदि आप जियो का रिचार्ज नहीं करवाना चाहते हैं, तो भी आप कम से कम ₹149 का सब्सक्रिप्शन लेकर इस बार के आईपीएल का आनंद उठा सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Jitendra Meena is a senior journalist and writer, he is also the Editor of Mission Ki Awaaz, Jitendra Meena was born on 07 August 1999 in village Gurdeh, located near tehsil Mandrayal of Karauli district of Rajasthan ( India ). Contact Email : Jitendra@MissionKiAwaaz.in