देशराज मीणा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं शिवराज मीणा जिलाध्यक्ष मनोनीत

Jul 12, 2023 - 00:03
Jul 12, 2023 - 00:06
 0
देशराज मीणा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं शिवराज मीणा जिलाध्यक्ष मनोनीत

सूरौठ, करौली: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी के सी वेणुगोपाल ने कस्बा सूरौठ के पटेल का पुरा निवासी कांग्रेस नेता देशराज मीणा को कांग्रेस पार्टी का प्रदेश महासचिव एवं गांव भुकरावली निवासी पूर्व प्रधान शिवराज मीणा को करौली जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है। देशराज को प्रदेश महासचिव एवं शिवराज को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिठाई वितरित कर जश्न मनाया।

ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे की सहमति से जनरल सेक्रेटरी के सी वेणुगोपाल ने देशराज मीणा को प्रदेश महासचिव एवं शिवराज मीणा को जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। प्रदेश महासचिव बनने पर देशराज मीणा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित निवास पर पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा को मिठाई खिलाकर अभिवादन किया।

देशराज को प्रदेश महासचिव एवं शिवराज को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर कस्बा सूरौठ में जिला परिषद के पूर्व सदस्य डॉ प्रभु दयाल सिंघल, पूर्व सरपंच अनिल तिवाड़ी, कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष बत्तू मेंबर, जिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, पूर्व महासचिव विजयवाला शर्मा, कांग्रेस कार्यकर्ता कुलराज मीणा, ब्लॉक सचिव दौलत सिंह मीणा, सत्येंद्र बंसीवाल, रामसिंह करु, केदार मीणा, पूर्व डीसीसी मेंबर कमलेश महावर, मोहर सिंह सैनी,आजाद खान, सोनू महावर , संपत कटकडिया,पूरण महावर, विनोद मीना , विश्राम मीणा, लट्टे मीना,श्रीमोहन मीणा, बिल्ला पटेल, हरि सिंह सूबेदार, जहीर खान, डॉ खलील खान, कल्ला खान, फिरोज खान, मुकेश सौमली, गनी खान, रोशन खान, राहुल मीणा, रिंकू मीणा, शिवकेश मीणा, चुन्ना खान आदि ने मिठाई वितरित कर खुशी का इजहार किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Abhishek Sonwal Abhishek Sonwal Is A Journalist And Co-Editor Of Mission Ki Awaaz.