Russia vs Ukraine: बेलारूस की धरती पर रूस ने पुरी की न्यूक्लियर ऑपरेशन की तैयारी।
WAR: दुनिया के दो देश रूस और यूक्रेन के बीच आपसी युद्ध को जारी हुए जंग को 10 महीने से ज्यादा का समय हो चुका गया है. इस युद्ध की भूमि से दुनिया को तीन ऐसे बड़े संकेत मिले हैं जो सबूत दे रहे हैं कि परमाणु संपन्न देश रूस ने न्यूक्लियर ऑपरेशन की तैयारी पूरी कर ली है. परमाणु अटैक लॉन्च करने के लिए बेलारूस की भूमि को चुना गया है. बेलारूस में इस्कंदर मिसाइल (Iskander Missile) और S-400 सिस्टम दोनों ही युद्ध करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं.
बेलारूस की धरती पर होगा विनाश
रूस ने जिस धरती की चुना है वह है बेलारूस की जहा की भूमि पर रूस की इस तैयारी से परमाणु विनाश की आशंका तेज होती दिख रही है. अगर युद्ध के नजरिए से देखें तो 3 चेहरे ऐसे हैं जिन्होंने नए साल में दुनिया को परमाणु विनाश के डर से हिला दिया है. और लोगो को भय है की ये कहीं आपसी रांजिस के चक्कर में कहीं दुनिया को ही ना खत्म कर दे।
नए साल से पहले इन तीनों ने दुनिया को डराया
इनमें तीन चेहरों में पहला चेहरा चीन से हैं पुतिन, जिन्होंने कहा है कि अमेरिका पैट्रियट सिस्टम विवाद को गंभीर बनाएगा. दूसरा चेहरा मेदवेदेव का है. जिन्होंने कहा है कि खतरा हुआ तो न्यूक्लियर डिटरेंस तैयार है और तीसरा चेहरा बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको हैं, जिन्होंने परमाणु हमले के लिए बेलारूस के धरती पर इस्कंदर मिसाइल को हमला करने के लिए पूरी तैनाती कर दी है। नए साल से पहले लोगों को डराया।
What's Your Reaction?