भीम आर्मी जय भीम गुरुग्राम के जिला अध्यक्ष बने राहुल पंवार

गुरुग्राम: भीम आर्मी को देश का हर व्यक्ति जानता है देश में भीम आर्मी सबसे तेजी से बढ़ने वाला संगठन है। हर जगह भीम आर्मी की शाखा आपको मिल जाएगी। हरियाणा के भीम आर्मी जय भीम के प्रदेश अध्यक्ष शुभम थंबड ने गुरुग्राम जिले से राहुल पंवार पिता श्री राजपाल पंवार को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है और राहुल पंवार को आदेश दिया गया है की संगठन में संविधान के दायरे में रहकर प्रत्येक काम को करेंगे।
इस अवसर पर जिले में समस्त भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने भीम आर्मी जय भीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत नौटियाल और प्रदेश अध्यक्ष शुभम थंबड़ का आभार व्यक्त किया और राहुल पंवार को बधाइयां दी।
What's Your Reaction?






